Saral Pension Yojana 2021 (सरल पेंशन योजना 2021) – आजकल मार्केट में बीमा कंपनियों द्वारा बीमा पॉलिसी और पेंशन प्लान अलग-अलग लुभावने तरीके से ग्राहक को बेची जाती हैं। सभी बीमा कंपनियां अपनी बीमा पालिसी को अच्छा बताती हैं, इसी वजह से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है और वे सही पॉलिसी का चुनाव नहीं कर पाते हैं। कई बार तो मिलते-जुलते नाम का झांसा देकर इस तरह के उत्पाद बेच दिए जाते हैं। इसलिए भारत की बीमा नियामक प्राधिकरण द्वारा सरल पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है। आज हम आपको इसी योजना से संबंधित समस्त जानकारियों को आपसे साझा करेंगे जैसे कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकता है, पात्रता, इस योजना का उद्देश्य, लाभ आदि। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें।
सरल पेंशन योजना 2021 क्या है? (Saral Pension Yojana 2021)
हमारे देश में विभिन्न प्रकार की बीमा कंपनियां हैं जो जो भिन्न-भिन्न पेंशन योजनाएं देश के लोगों को प्रदान करती हैं। सभी कंपनियों के अलग-अलग नियम व अलग-अलग शर्तें होती हैं जिसे आम लोगों के लिए समझना कठिन होता है ।
इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी बीमा कंपनियों को सरल पेंशन योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना को 1 अप्रैल 2021 से सभी बीमा कंपनियों को लागू करना होगा। इस योजना के अंतर्गत सभी बीमा कंपनियों को सरल एवं स्पष्ट शर्तें रखनी होगी।
इसका मतलब यह है कि अब ग्राहक किसी भी कंपनी की कोई भी पॉलिसी लेगा तो उसको सभी में एक समान नियम व शर्तें देखने को मिलेंगे ।
सरल पेंशन योजना के अंतर्गत एन्युटी (वार्षिकी) क्या है?
वह राशि जो बीमा कंपनियां निवेश के बदले सालाना ग्राहक को देती हैं एन्युटी कहलाता है। इसकी अवधि का चुनाव मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना के आधार पर ग्राहक द्वारा किया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को एक खरीद मूल्य का भुगतान करना होगा।
इस खरीद मूल्य की 100% राशि ग्राहक की मृत्यु के उपरांत दी जाएगी। एन्युटी का भुगतान ग्राहक को जीवन भर किया जाएगा। ग्राहक के मृत्यु के उपरांत उसके जीवन साथी को एन्युटी का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद यदि जीवन साथी की मृत्यु हो जाती है तो कानूनी वारिस को खरीद मूल्य यानी 100 फीसदी राशि वापस मिल जाएगी।
सरल पेंशन योजना न्यूनतम एन्युटी राशि–
अवधि | न्यूनतम राशि |
मासिक | 1000 रुपए |
तिमाही | 3000 रुपए |
छमाही | 6000 रुपए |
सालाना | 12000 रुपए |
सरल पेंशन योजना ऋण सुविधा एवं सरेंडर –
सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऋण लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसको पॉलिसी खरीदने के 6 महीने बाद लिया जा सकता है। पॉलिसी लेने के बाद यदि ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो ग्राहक की मृत्यु के बाद उसका जीवन साथी भी ऋण प्राप्त कर सकता है।
इसके अलावा यदि ग्राहक के बच्चों को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो इस स्थिति में पॉलिसी खरीदने के 6 महीने बाद पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा भी मिलती है।पॉलिसी सरेंडर करने पर खरीद मूल्य की 95% राशि ही वापस की जाएगी।
सरल पेंशन योजना 2021 का उद्देश्य क्या है?
वरिष्ठ नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक समस्याओं से बचाने के लिए सरकार ने सरल पेंशन योजना को लागू किया है। इस योजना के लागू होने से सभी इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा सरल पेंशन योजना शुरू की जाएगी। जिसमें सभी कंपनियों के नियम व शर्तें एक समान होगी जिससे लोगों को पॉलिसी चुनने में एवं समझने में कठिनाई नहीं होगी। इस योजना को पूरे देश में 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाएगा। इस योजना में मैच्योरिटी का लाभ नहीं मिलेगा।
सरल पेंशन योजना की विशेषताएं–
- अटल पेंशन योजना को IRDAI द्वारा लागू किया गया है।
- इस योजना को सभी बीमा कंपनियों द्वारा 1 अप्रैल 2021 से शुरू किया जाएगा।
- इस योजना के लागू होने से अब सभी बीमा कंपनियों को एक समान नियम व शर्तें रखनी होगी।
- अब ग्राहकों को किसी भी बीमा कंपनी से लाभ लेने पर एक समान नियम व शर्तें मिलेगी।
- सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ग्राहकों को एन्युटी भी प्रदान की जाएगी।
- एन्युटी का चुनाव ग्राहकों द्वारा मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना के आधार पर किया जा सकता है।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को एक खरीद मूल्य का भुगतान करना होगा।
- इस खरीद मूल्य की 100% राशि ग्राहक की मृत्यु के उपरांत वापस कर दी जाएगी।
- एन्युटी का भुगतान ग्राहक को जीवन भर किया जाएगा।
- ग्राहक की मृत्यु होने के उपरांत एन्युटी का भुगतान ग्राहक के जीवनसाथी को किया जाएगा।
- सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऋण सुविधा भी उपलब्ध है।
सरल पेंशन योजना की पात्रता क्या है?
- लाभार्थी भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की न्यूनतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- लाभार्थी की अधिकतम आयु 80 वर्ष होनी चाहिए।
सरल पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको बैंक की या इंश्योरेंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (IRDAI Official Website Click Here)
- अब आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको सरल पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा अब आपको इसमें पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारियों को भरना होगा।
- अब आपको इसके साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
- अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- उपरोक्त प्रकार से आप सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी इंश्योरेंस कंपनी या बैंक में जाना होगा।
- अब आपको वहां से सरल पेंशन योजना का फॉर्म लेना होगा।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही सही भरना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म को इंश्योरेंस कंपनी में जमा करना होगा।
- इस प्रकार आप सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।