Share
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) का उद्देश्य–
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana – PMGAY) का उद्देश्य बेघर और निर्धन लोगों की मदद करना है भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत लगभग 1, 30, 075 करोड़ रुपए खर्च करेगी आने वाले खर्च का वहन भारत सरकार और राज्य सरकार के 60:40 के अनुपात में दोनों सरकारें वहन करेंगी । वही पहाड़ी राज्यों में जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में 90:10 के अनुपात में दोनों सरकारें वहन करेंगी ।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 (PMGAY) के मुख्य घटक:
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana) के मुख्य चार घटक इस प्रकार हैं।
- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit linked subsidy scheme – CLSS)- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत होम लोन के ब्याज दरों पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- स्लम री–डेवलपमेंट In situ slum redevelopment :इस योजना के अंतर्गत स्लम एरिया में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे इसको प्राइवेट संगठनों के साथ मिलकर किया जाएगा।
- अफोर्डेबल हाउस इन पार्टनरशिप (Affordable housing in partnership): इस योजना के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 150ooo रुपए घर खरीदने के लिए दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) के लिए आवश्यक पात्रता :
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS):ऐसे लोग जिनकी सालाना आमदनी ₹300000 (3 लाख ) से कम है।
- निम्न आय वर्ग (LIG):ऐसे लोग जिनकी सालाना आमदनी ₹300000 से ₹600000 (3 लाख से 6: लाख ) के बीच में है।
- मध्यम आय वर्ग (MIG):ऐसे लोग जिनकी सालाना आमदनी ₹600000 से ₹1200000 (6 लाख से 12 लाख ) के बीच में है।
- आवेदक के पास अपना कोई भी पक्का घर नहीं होना चाहिए।
- दिव्यांगजन और सीनियर सिटीजन को ग्राउंड फ्लोर के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
- आवेदक को किसी भी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए और यदि है तो उसी सालाना आय ₹100000 (1 लाख) से कम होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ एससी-एसटी (SC-ST) और अल्पसंख्यक वर्ग उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड (Adhar card).
- पैन कार्ड (Pen Card).
- आय प्रमाण पत्र (Income Related certificate).
- बैंक पासबुक (Bank Pass book).
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana) मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (Official website Click Here)
- इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर होम पेज पर आपको एक विकल्प Awassoft दिखाई देगा अब आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक Data Entry का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने PMAY Rural का लिंक खुलेगा इसके बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर इसमें पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद PMAY Login Portal पर चार विकल्प दिखाई देंगे आपको पहले वाले विकल्प ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करना है।
- आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अब फार्म में निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएगी जो इस प्रकार है-
- परिवार के मुखिया का नाम। (Name of the head of the family).
- राज्य का नाम। (Name of State)
- जिले का नाम। (Name of District).
- आयु। (Age).
- पता। (Address).
- मकान संख्या। (House Number).
- मोबाइल नंबर। (Contact Number).
- जाति। (Cast).
- आधार नंबर। (Adhar Number).
- गांव का नाम। (Village Name).
इसके बाद आप अपने फार्म की जांच कर लीजिए आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं और अपने फार्म को फाइनल रूप से सबमिट कर दीजिए अब आप का फार्म भर चुका है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) में बेनेफिशयरी डिटेल्स कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट (Oficial Website) पर जाना होगा।(Official website Click Here)
- अब आपको होम पेज पर Stakeholders क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- थोड़ी ही देर में बेनिफिसरी डिटेल्स आपके कंप्यूटर के सामने आ जाएगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) में ग्राम पंचायत लॉगिन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट (Oficial Website) पर जाना होगा। (Official website Click Here)
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा होम पेज पर आपको stakeholders के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Gram Panchayat के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको फाइनेंसियल ईयर का चयन करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा भरना पड़ेगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा अब आप ग्राम पंचायत के लॉगिन पर क्लिक कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) में ब्लॉक पंचायत लॉगिन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (Official website Click here)
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा होम पेज पर आपको Stakeholder के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ब्लॉक पंचायत के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको फाइनेंसियल का चयन करना पड़ेगा।
- उसके बाद आपको यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा भरना पड़ेगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा अब आप ब्लॉक पंचायत के लाभ पर क्लिक कर पाएंगे।