उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY Official Portal) का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बालिकाओं के पैदा होने से लेकर उनकी शादी होने तक के कई प्रकार के आर्थिक लाभ दिए जाएंगे। इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 8 फरवरी 2019 को शुरू किया गया। इस योजना से हम समाज में फैली कुरीतियां जैसे कन्या भ्रूण हत्या , असमान लिंगानुपात,बाल विवाह, एवं बालिकाओं के प्रति नकारात्मक सोच जैसी कुरीतियों को हम समाज से बाहर निकाल पाएंगे, जिससे एक ऐसे समाज का निर्माण होगा जहां पर बालक और बालिकाओं को समान दृष्टि से देखा जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2021 क्या है?
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को ₹15000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाभार्थी को यह राशि 6 समान किस्तों में दी जाएगी कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹300000 या इससे कम है वही परिवार इस योजना के लिए पात्र होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का बजट 12 सौ करोड़ रुपए रखा गया है। इस योजना में सरकार बालिकाओं के जन्म से लेकर उनके उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक ₹15000 की मदद करेगी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य-इस योजना का उद्देश्य समाज में फैली स्त्रियों के लिए नकारात्मक सोच को हटाना है और सकारात्मक सोच को विकसित करना है। इस योजना में सरकार बालिकाओं को जन्म से लेकर उनके शादी होने तक 6 किस्तों में ₹15000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
कन्या सुमंगला योजना के क्या लाभ है?
- कन्या सुमंगला योजना एक ऐसी योजना है जो समाज में बालिकाओं के लिए विशेष रूप से काम करती हैं जिससे उनका संपूर्ण विकास हो सके।
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में सिर्फ दो ही बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा लेकिन यदि कोई महिला दूसरी बार में दो जुड़वा बच्चियों को जन्म देती है तो तीसरी लड़की को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना से बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जा सकेगा।
कन्या सुमंगला योजना के लिए क्या पात्रता है?
- लाभार्थी को उत्तर प्रदेश (UP) का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 या इससे कम होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो ही लड़कियां उठा सकती हैं।
- यदि परिवार में बच्चे दो से अधिक हैं तो उस परिवार को कन्या सुमंगला योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।
- यदि किसी महिला ने पहली बार में एक बच्ची को जन्म दिया है और दूसरी बार में उसने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है तो उसकी तीनों बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रुप से गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 2 बालिकाएं ही इस योजना का लाभ ले पाएंगी।
कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
- आधार कार्ड।
- राशन कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- बैंक पासबुक ।
- वोटर आईडी कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कैसे लागू की जाएगी?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निम्न 6 श्रेणियों में लागू की जाएगी –
- ऐसी बालिकाएं जिनका जन्म 01/04/19 या उसके पश्चात हुआ हो ऐसी बालिकाओं को ₹2000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।
- ऐसी बालिकाएं जिनका 1 वर्ष के भीतर संपूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 01/04/18 से पूर्व ना हुआ हो ऐसी बालिकाओं को ₹1000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।
- ऐसी बालिकाएं जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो ऐसी बालिकाओं को ₹2000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।
- ऐसी बालिकाएं जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो ऐसी बालिकाओं को ₹2000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।
- ऐसी बालिकाएं जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवी कक्षा में प्रवेश लिया हो ऐसी बालिकाओं को ₹3000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।
- ऐसी सब बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक डिग्री या कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा मैं प्रवेश लिया हो ऐसी बालिकाओं को ₹5000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।
कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Online Application)–
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट MKSY Official Portal (Official website Click here) पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर नागरिक सेवा पोर्टल (citizen service portal) पर क्लिक करना होगा। (ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Click here)
- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा इस पेज में आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको user-id मिल जाएगी इसके बाद आपको MKSY portal पर लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आपको user id और password डालना होगा और इसके बाद आपका लॉगिन हो जाएगा।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको कन्या पंजीकरण का फॉर्म मिल जाएगा इसके बाद आपको इस फॉर्म मैं अपनी बेटी से संबंधित जानकारी को भरना होगा और उससे संबंधित दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप अपने फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते हैं।
कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Off Application)–
- कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन के लिए हमें सबसे पहले इसके फॉर्म को डाउनलोड करना होगा (ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Click here) और इसके बाद इस फार्म को अच्छी तरह से भर ले और जरूरी दस्तावेजों को इस फार्म के साथ अटैच करना होगा।
- इसके बाद आप अपने फार्म को खंड विकास अधिकारी,परिवीक्षा अधिकारी,उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करना होगा।
- इस प्रकार आप अपने फॉर्म को ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कन्या सुमंगला योजना मैं अपनी लॉगिन आईडी कैसे ढूंढे?
- सबसे पहले आपको कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website Click here) पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको नए फीचर्स/ रिपोर्ट के अंतर्गत अपनी लॉगिन आईडी खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और कैप्चा कोड भरकर डालना होगा।
- इसके बाद आपको वेरीफाई मोबाइल नंबर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका लॉगिन आईडी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इस प्रकार आप अपनी लॉगिन आईडी को देख रखेंगे।
आवश्यक लिंक:
आधिकारिक वेबसाइट (Official website) | |
योजना का आधिकारिक दस्तावेज (PDF) | |
नया उपयोगकर्ता कैसे आवेदन करें? (PDF) | |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | |
कैसे आवेदन करें? (PDF) | |
अन्य जानकारी (PDf – Eng) | |
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म (PDF) | |
शपथ पत्र/ Affidavit (PDF) |