देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना (Devnarayan Scooty Scheme 2021) की शुरुआत राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के मेधावी छात्राओं के लिए शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत जिन बालिकाओं ने 12 वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं सरकार ऐसी बालिकाओं को मुफ्त में स्कूटी प्रदान करेगी। आज हम आपसे इसी योजना से संबंधित समस्त जानकारियों जैसे कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकता है, इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता, इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि को आपसे साझा करेंगे अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना क्या है?
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना (Devnarayan Scooty Scheme 2021) की शुरुआत राजस्थान सरकार ने राज्य के पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं को लाभ पहुंचाने के लिए की है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की छात्राओं को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करेगी।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से कम होनी चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा को 12वीं के बाद स्नातक में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना होगा तभी उस छात्रा को इस योजना का लाभ मिलेगा। यदि उस छात्रा ने 12वीं के बाद 1 साल का गैप ले लिया है तो उसको देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत सिर्फ 1000 छात्राओं को ही उनके पिछले वर्ष के अंकों के आधार पर एवं अन्य मानदंडों के आधार पर इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा तथा सिर्फ इन्हीं छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। इसके साथ-साथ जिन छात्राओं का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में नहीं आता है तो उन छात्राओं को जिन्होंने ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लिया है उनको सरकार की तरफ से हर साल 10000 रुपए की सालाना प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी एवं जिन छात्राओं ने पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया है उन छात्राओं को 20000 रुपए की सालाना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण योजना एवं प्रोत्साहन राशि योजना–
- प्रोत्साहन राशि योजना के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी ऐसी छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा, ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष , तृतीय वर्ष 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण की होगी ऐसी छात्राओं को हर साल सरकार की तरफ से 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- इसी प्रकार ऐसी छात्राएं जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष में 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण की होगी तो ऐसी छात्राओं को हर साल सरकार की तरफ से 20000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना के लागू होने से राजस्थान राज्य की छात्राओं को अब उच्च शिक्षा पाने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा इस योजना के लागू होने से छात्राओं को स्कूटी मिल जाएगी। और उन छात्राओं के पास साधन हो जाएंगे इस वजह से छात्राओं को अपने आगे की पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।
इस योजना के माध्यम से छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी जिससे अब गरीब परिवार के लोग भी अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिला सकेंगे जिससे उनके सुनहरे भविष्य का निर्माण होगा। यह बालिकाएं राजस्थान की उन्नति में अपना योगदान निभाएंगी ।इस योजना के लागू होने से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा एवं इस योजना के लागू होने से लड़का एवं लड़की में भेदभाव करने वाले लोगों की सोच में भी बदलाव आएगा
कौन–कौन छात्राएं इस योजना का लाभ उठा पाएंगी?
- इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के पिछड़े वर्ग की बालिकाओं को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्राओं को दिया जाएगा जिन्होंने स्कूल के बाद किसी महाविद्यालय या फिर किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो और नियमित रूप से पढ़ाई कर रही हो।
- इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को दिया जाएगा जिनके माता पिता एवं पति की वार्षिक आय 200000 रुपए से कम है।
- इस योजना का लाभ कोई भी विधवा, अविवाहित,विवाहित छात्रा उठा सकती है ।
- इस योजना का लाभ सिर्फ उसी छात्रा को दिया जाएगा जिसने नियमित रूप से पढ़ाई करी हो अर्थात पढ़ाई में गैप आने पर उस छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए पात्रता क्या है?
- लाभार्थी राजस्थान का स्थाई नागरिक हो।
- लाभार्थी का किसी भी बैंक में बैंक अकाउंट होना चाहिए जोकि उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए क्योंकि जो भी सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी वह छात्रा के सीधे बैंक अकाउंट में ही आएगी।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पिछली परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
- महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के समय दी जाने वाली रसीद
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको राजस्थान SSO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (Official website Click Here)
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपके सामने लॉगइन और रजिस्ट्रेशन के दो ऑप्शन आएंगे इनमें से आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको Citizen के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको भामाशाह, आधार, गूगल, फेसबुक ,ट्विटर पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अब आपको SSO id और Password से लॉगिन करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद आपको स्कॉलरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज पर आपको Department name के ऑप्शन में देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आपको अपना पंजीकरण करना होगा।
- इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी जैसे नाम, शैक्षिक योग्यता ,विश्वविद्यालय का नाम/ महाविद्यालय का नाम, प्रवेश की तिथि आदि जानकारियों को सही सही भरना होगा ।
- अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।