अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना क्या है (Atal Ayushman Uttrakhand Yojana)?
Atal Ayushman Uttrakhand Yojana की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राज्य में रहने वाले गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष ₹500000 की निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इस योजना को लागू करने के बाद विभिन्न लाभार्थियों को इस योजना से संबंधित गोल्डन कार्ड वितरित किए गए हैं। इस योजना के तहत चिन्हित विभिन्न अस्पतालों के साथ समझौता ज्ञापन एमओयू भी किया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने दी। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही बच्चों व बुजुर्गों के लिए निशुल्क ओपीडी की सुविधा भी शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार “सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया” की भावना पर काम कर रही है। हमारी सरकार सभी को अच्छी चिकित्सकीय सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना को अपने इस योजना की प्रेरणा बताते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में अच्छे इलाज से वंचित नहीं रहेगा और उन्होंने बताया कि हमने इस योजना में कैशलेस इलाज का प्रबंध किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना से 23 लाख परिवार को लाभ मिलेगा तथा 1350 गंभीर बीमारियों का उपचार भी इस योजना के अंतर्गत किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 99 सरकारी व 66 निजी अस्पतालों को इसमें चयनित किया गया है।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना (Atal Ayushman Uttrakhand Yojana) का उद्देश्य–
आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। क्योंकि आजकल महंगाई के कारण सभी चीजें महंगी है जैसे डॉक्टर की फीस, दवाइयां आदि। लेकिन अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लागू होने से अब सभी अपनी बीमारी का इलाज आसानी से करवा पाएंगे और उनकी बीमारी का सारा खर्च उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
इस योजना के तहत सरकार पीड़ित को ₹500000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उन पैसों से पीड़ित अपनी बीमारी का इलाज करवा सकता है और स्वस्थ हो सकता है। इस योजना के तहत बड़े बड़े ऑपरेशन जैसे बाईपास सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट वाले रोगियों को भी राहत मिलेगी क्योंकि इन सभी ऑपरेशन में बहुत ज्यादा खर्चा आता है और अब इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी रोगियों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना गोल्डन कार्ड–
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत हर मरीज को अपने ही गोल्डन कार्ड पर इलाज मिलेगा। कोई भी अस्पताल मरीज के पुत्र, पिता या किसी अन्य रिश्तेदार के कार्ड पर भर्ती नहीं करेगा। इस योजना के तहत राज्य में अब तक ₹3600000 लोगों ने कार्ड बनवा लिए हैं। अतः आपको अगर इस योजना का लाभ लेना है तो आपको अपने परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड बनवाना पड़ेगा तभी आपका पूरा परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएगा। यदि आपने गोल्डन कार्ड नहीं बनवाया है तो नजदीकी अस्पताल या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर अपना कार्ड बनवा लें। आयुष्मान सोसायटी की ओर से राज्य में 25 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आप अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत लाभार्थी को किन किन बीमारियों के लिए लाभ मिलेगा?
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत प्रदेश के लगभग 18 लाख परिवारों को 1350 बीमारियों का उपचार निशुल्क किया जाएगा जो कि निम्नलिखित है –
रोग | पैकेजों की संख्या |
ह्रदय रोग | 130 |
नेत्र रोग | 42 |
नाक- कान- गला रोग | 94 |
हड्डी रोग | 114 |
मूत्र रोग | 161 |
महिला रोग | 73 |
साले रोग | 253 |
न्यूरो सर्जरी ,न्यूरो रेडियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व
बर्न सर्जरी |
115 |
दंत रोग | 9 |
बाल रोग | 156 |
मेडिकल रोग | 70 |
कैंसर रोग | 112 |
अन्य | 21 |
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के मुख्य बिंदु–
- अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत ₹1800000 परिवारों को सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में भर्ती करने पर निशुल्क उपचार का लाभ मिलेगा।
- सामान्य बीमारियों में मरीज को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती होना होगा यहां से रेफर होने पर ही निजी अस्पताल में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का लाभ मिल सकेगा।
- आपातकालीन स्थिति में सीधे निजी अस्पताल में जाकर उपचार करवा सकते हैं।
- इस योजना के तहत परिवार का हर उम्र का सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की पात्रता–
- लाभार्थी उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- राज्य के गरीब परिवार ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
- लाभार्थी के पास अगर गोल्डन कार्ड नहीं है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा ।
- ऐसे परिवार जो CGHS या केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभ ले रहे हैं उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज–
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- NFSA राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड के साथ ऊपर दिए गए अभिलेख अथवा पहचान पत्र में से जो भी आपके पास उपलब्ध हो, उसको साथ अवश्य लायें।**
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How To Apply for Atal Ayushman Uttrakhand Yojana)-
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल (आधिकारिक) वेबसाइट पर जाना होगा। (Home page Click here)
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको अपने परिवार की पात्रता जाने का एक ऑप्शन दिखाई देगा (Home >> अपने परिवार की पात्रता जाने) अब आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपने परिवार की पात्रता जानने के लिए एक फॉर्म दिखाई पड़ेगा यदि आप मोबाइल नंबर या नाम के साथ ढूंढ रहे हैं तो आपको जिले का चयन करना पड़ेगा ।
- यदि आप NFSA राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड 2012 के साथ ढूंढ रहे हैं तो आप को MSBY कार्ड का नंबर और उसके बाद जिले का चयन करना पड़ेगा पुणे राम इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, नाम पता डिस्ट्रिक्ट, NFSA RATION Card, MSBY card no, Voter Id 2012, Pensioner Card आदि जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा अब आप अपने परिवार की पात्रता की जांच कर सकते हैं अगर इससे भी पता नहीं चल रहा है तो आप 2012 की वोटर आईडी लिस्ट के माध्यम से अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
- वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के बाद आपके परिवार का विवरण वेबसाइट पर आ जाता है तो उसमें आपको NFSA आईडी और MSBY आईडी मिलेगी।
- प्राप्त आईडी के आधार पर आप अपने परिवार का गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- योजना के तहत गोल्डन कार्ड किसी भी जन सेवा केन्द्र (CSC) जो भी आपके नजदीक है, में बनवाये जा सकते हैं जिसके लिए प्रति कार्ड मात्र रु0 30/- शुल्क लगेगा।**
- अटल आयुष्मान उत्तराखंड अभियान के दौरान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 600 अलग अलग स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें नगर निगम/ पालिका/पंचायत, सभी मेडिकल काॅलेज, कलैक्ट्रेट, जिला/उप जिला चिकित्सालय, तहसील, विकास खण्ड कार्यालय शामिल है।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के हॉस्पिटल लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल (आधिकारिक) वेबसाइट पर जाना होगा। (Home page Click here)
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको (Home >> Empanelment >> Empaneled Hospital List) का एक ऑप्शन दिखाई देगा जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने सभी हॉस्पिटल के लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
- इस प्रकार आप हॉस्पिटल लिस्ट चेक कर सकते हैं।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना कंप्लेंट कैसे दर्ज करें?
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल (आधिकारिक) वेबसाइट पर जाना होगा। (Home page Click here)
- अब आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको (Home >> Beneficiary complaint box) का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक शिकायत दर्ज करने का form खुल कर आ जाएगा इस form पूछी गई सभी जानकारियों को भर दें और जमा करें के ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।
- इस प्रकार आप अपनी कंप्लेंट को दर्ज कर सकते हैं।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की कवर की गई बीमारी की सूची कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल (आधिकारिक) वेबसाइट पर जाना होगा। (Home page Click here)
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा यहां पर आपको (Home >> Packages >> List Of Disease Covered) का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।अब आपके सामने कवर की गई बीमारी की सूची आ जाएगी।
- इस प्रकार आप कवर की गई बीमारी की सूची देख सकते हैं।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की पैकेज और दरें (Packages and Rates) कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल (आधिकारिक) वेबसाइट पर जाना होगा। (Home page Click here)
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको पैकेज और दरें का एक ऑप्शन दिखाई देगा (Home >> Packages >> Packages and Rates) आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पैकेज और दरें की पीडीएफ आ जाएगी आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप पैकेज और दरें देख सकते हैं।
योजना | अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना |
राज्य | उत्तराखंड |
हेल्पलाइन नंबर | 104 / 14555 |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | Click here |
अपने परिवार की पात्रता जाने | Click here |
हॉस्पिटल लिस्ट | Click here |
कंप्लेंट दर्ज करें | Click here |
कवर की गई बीमारी की सूची | Click Here |
पैकेज और दरें | Click Here |